Class 8 Hindi chapter 11 question answer सूरदास के पद

Follow US On 🥰
WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

कक्षा 8 हिंदी पाठ 11 के प्रश्न उत्तर: Ncert Solutions for Class 8 Hindi chapter 11

TextbookNcert
ClassClass 8
SubjectHindi
ChapterChapter 11
Chapter Nameसूरदास के पद प्रश्न उत्तर
CategoryNcert Solutions
MediumHindi

क्या आप Class 8 Hindi chapter 11 question answer ढूंढ रहे हैं? अब आप यहां से surdas ke pad class 8 question answer Download कर सकते हैं।

पदों से सूरदास के पद प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1: बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए?

उत्तर 1: बालक श्रीकृष्ण अपनी चोटी बलराम जी की चोटी की तरह मोटी और बड़ी करना चाहते थे इस लोभ के कारण वे दूध पीने के लिए तैयार हुए चूँकि उनकी माता यशोदा बताया की दूध पीने से उनकी चोटी बलराम भैया की तरह हो जाएगी।

प्रश्न 2: श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में क्या-क्या सोच रहे थे?

उत्तर 2: श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में सोच रहे थे कि उनकी चोटी भी बलराम भैया की तरह लम्बी, मोटी हो जाएगी फिर वह नागिन जैसे लहराएगी।

प्रश्न 3: दूध की तुलना में श्रीकृष्ण कौन-से खाद्य पदार्थ को अधिक पसंद करते हैं?

उत्तर 3: श्रीकृष्ण माखन-रोटी दूध की तुलना में अधिक पसंद करते हैं।

प्रश्न 4: ‘तैं ही पूत अनोखी जायौ’ – पंक्तियों में ग्वालन के मन के कौन-से भाव मुखरित हो रहे हैं?

उत्तर 4: ‘तैं ही पूत अनोखी जायौ’ – पंक्तियों में ग्वालन के मन में कृष्ण पर क्रोध क्योंकि वे उनका माखन चुरा लेते हैं व यशोदा के लिए कृष्ण जैसा पुत्र पाने पर ईर्ष्या की भावना मुखरित हो रहे हैं। इसलिए वह यशोदा माता को उलाहना दे रही हैं।

प्रश्न 5: मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा क्यों देते हैं?

उत्तर 5: मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा सा मक्खन बिखरा देते थेऐसा वे जानबूझकर नहीं करते थेकृष्ण छोटे थेमक्खन चुराने की जल्दबाजी तथा साथियों को मक्खन देते समय ऐसा हो जाता था

प्रश्न 6: दोनों पदों में से आपको कौन-सा पद अधिक अच्छा लगा और क्यों?

उत्तर 6: दोनों पदों में मुझे दूसरा पद अधिक अच्छा लगा क्योंकि कृष्ण अपनी बालसुलभ आदतों के कारण माखन की चोरी करते हैं तथा गोपिका उनकी शिकायत माता यशोदा से करती है तथा अंत में कह देती है कि ‘तै ही पूत अनोखौ जायौ’ उसका यह कथन अत्यंत प्रासंगिक बन गया है

अनुमान और कल्पना सूरदास के पद प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1: दूसरे पद को पढ़कर बताइए कि आपके अनुसार उस समय श्रीकष्ण की उम्र क्या रही होगी?

उत्तर 1: दूसरे पद को पढ़ने से ज्ञात होता है कि उस समय कृष्ण की उम्र आठ-नौ वर्ष के करीब होगीऊखल की सहायता से छींके तक पहुँचना, दही, मक्खन आदि जमीन पर बिखराना, साथियों को खिलाना आदि के माध्यम से उनके उम्र का अनुमान लगता है।

प्रश्न 2: ऐसा हुआ हो कभी कि माँ के मना करने पर भी घर में उपलब्ध किसी स्वादिष्ट वस्तु को आपने चुपके-चुपके थोड़ा-बहुत खा लिया हो और चोरी पकड़े जाने पर कोई बहाना भी बनाया हो अपनी आपबीती की तुलना श्रीकृष्ण की बाल लीला से कीजिए।

उत्तर 2: श्रीकृष्ण की तरह मैं भी पकड़े जाने पर सर्वप्रथम यही कहूँगा कि यह चोरी मैंने नहीं की; यह तो किसी और ने खाई है। फिर बात अधिक बढ़ने पर इतना और कह देंगे कि मैंने तो अभी मात्र चखकर ही देखी थी कि आप सब आ गए। आप सच्चाई को जाने बिना व्यर्थ में मुझ निर्दोष बालक पर संदेह कर रहे हैं। आपका संदेह निराधार है।

प्रश्न 3: किसी ऐसी घटना के विषय में लिखिए जब किसी ने आपकी शिकायत की हो और फिर आपके किसी अभिभावक (माता-पिता, बड़ा भाई-बहिन इत्यादि) ने आपसे उत्तर माँगा हो।

उत्तर 3: एक बार पड़ोसी ने शिकायत की कि मैंने उनके बगीचे की फूलों की क्यारी तोड़ दी। माँ ने गुस्से में पूछा: “तुमने ऐसा क्यों किया?” मैं डर गया, फिर सच बताया कि गेंद लुफ़्हाते समय अनजाने में फूल कुचल गए। माँ ने समझाया: “शरारत नहीं, पर सावधानी भी ज़रूरी है।” पड़ोसी से माफ़ी माँगकर फूलों में पानी डालने में उनकी मदद की। इस घटना ने सिखाया कि गलती स्वीकारना और सुधारना ही सही रास्ता होता है।

भाषा की बात सूरदास के पद प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1: श्रीकृष्ण गोपियों का माखन चुरा-चुराकर खाते थे इसलिए उन्हें माखन चुरानेवाला भी कहा गया है। इसके लिए एक शब्द दीजिए।

उत्तर 1: माखन चुरानेवाला – माखनचोर

प्रश्न 2: श्रीकृष्ण के लिए पाँच पर्यायवाची शब्द लिखिए।

उत्तर 2: श्रीकृष्ण के पाँच पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं:

  • कान्हा
  • मुरारी
  • गोविंद
  • वासुदेव
  • मधुसूदन

प्रश्न 3: कुछ शब्द परस्पर मिलते-जुलते अर्थवाले होते हैं, उन्हें पर्यायवाची कहते हैं। और कुछ विपरीत अर्थवाले भी। समानार्थी शब्द पर्यायवाची कहे जाते हैं और विपरीतार्थक शब्द विलोम, जैसे- पर्यायवाची- चंद्रमा-शशि, इंदु, राका
मधुकर-भ्रमर, भौंरा, मधुप
सूर्य-रवि, भानु, दिनकर
विपरीतार्थक- दिन-रात
श्वेत-श्याम
शीत-उष्ण
पाठों से दोनों प्रकार के शब्दों को खोजकर लिखिए।

उत्तर 3: पर्यायवाची शब्द
बेनी – चोटी
काढ़त – गुहत
बलराम – दाऊ, हलधर
मैया – जननी, माँ, माता
दूध – दुग्ध, पय, गोरस
ढोटा – सुत, पुत्र, बेटा

विपरीतार्थक शब्द
लम्बी – छोटी
स्याम – श्वेत
रात – दिन
प्रकट – ओझल
संग्रह – विग्रह
विज्ञ – अज्ञ

यह भी देखें ✯ कक्षा 8

💞 SHARING IS CARING 💞
Ncert Books PDF

English Medium

Hindi Medium

Ncert Solutions and Question Answer

English Medium

Hindi Medium

Revision Notes

English Medium

Hindi Medium

Related Chapters