इंटरनेट पर निबंध , Internet par nibandh hindi mein

Essay on internet in hindi : इंटरनेट पर हिंदी निबंध { internet par nibandh in hindi }

प्रस्तावना

अनुमान लगाएँ कि अद्यतन समाचार , क्रिकेट देखना , हमारे मित्रों के साथ बातचीत करना कैसे संभव होता है , रेलवे आरक्षण की उपलब्धता की जाँच करना , किसी विशेष उड़ान के विवरण की स्थिति जब हम चाहते हैं तब मेल / संदेश भेजना और प्राप्त करना कैसे संभव होता है । जी हाँ यह इंटरनेट के द्वारा संभव जहाँ सब माउस के कुछ क्लिक पर जादू की तरह होते हैं ।

विश्व भर में लाखों लोग इंटरनेट के द्वारा संदेश भेजते और प्राप्त करते तथा आपसी क्रिया करने में समर्थ होते हैं । इसके लिए हमें केवल किसी कम्प्यूटिंग उपकरण पर इंटरनेट लगाने की आवश्यकता है , जैसे डेस्कटॉप , पामटॉप , लैपटॉप , मोबाइल फोन आदि । इंटरनेट के अनुप्रयोग लगभग सभी क्षेत्र में हुए वे हैं – वह शिक्षा अनुसंधान , मनोरंजन , संचार , विज्ञान , वाणिज्य , खरीद – बिक्री , विज्ञापन और ऐसे बहुत से क्षेत्र । नेटवर्क में जुड़े कम्प्यूटरों के बीच आपस में सूचना का आदान – प्रदान करने की क्षमता की वजह से इंटरनेट संभव है ।

इंटरनेट क्या है ?

इंटरनेट कंप्यूटरों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क है । यह किसी भी व्यक्ति को बहुत आसानी से सूचना उपलब्ध करा सकता है । इंटरनेट में बहुत से स्थानीय , क्षेत्रीय , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क होते हैं । यह कंप्यूटरों का ऐसा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है , जो लाखों उद्यमों , सरकारी एजेंसियों , शैक्षिक संस्थानों और व्यक्तियों आदि को परस्पर जोड़ता है । वर्तमान में इंटरनेट एक व्यापक सूचना संग्रह का एक बुनियादी ढाँचा है , जो क्षेत्रीय , राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को जोड़ने का कार्य करता है ।

विश्व में इंटरनेट का उद्भव

शीत युद्ध के दौरान वर्ष 1969 में अमेरिका के प्रतिरक्षा विभाग ने युद्ध की स्थिति में अमेरिकी सूचना संसाधनों के संरक्षण एवं आपस में सूचना को साझा करने के उद्देश्य से पहली बार कुछ कम्प्यूटरों के एक नेटवर्क ‘ अरपानेट ‘ में ( ARPANET ) की स्थापना की । इसी संकल्पना के आधार पर अन्य कम्प्यूटर नेटवर्कों का निर्माण हुआ , जो आगे चलकर विश्वस्तरीय नेटवर्क इंटरनेट के रूप में रूपान्तरित हो गया ।

इसमें विश्वभर के कम्प्यूटर नेटवर्क एक मानक प्रोटोकॉल के माध्यम से जुड़े होते हैं । विश्व के किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट के स्वामी की संज्ञा नहीं दी जा सकती । इसका कोई मुख्यालय अथवा केन्द्रीय प्रबन्ध नहीं है । कोई भी व्यक्ति , जिसके पास किसी इंटरनेट सेवा प्रदाता कम्पनी की इंटरनेट सुविधा है , अपने कम्प्यूटर के माध्यम से इससे जुड़ सकता है । आज विश्व के कुल 7 अरब से अधिक लोगों में से लगभग 3 अरब लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं ।

विश्व में चीन और अमेरिका के बाद इंटरनेट का प्रयोग करने वाले सर्वाधिक लोग भारत में ही हैं । हमारे देश में लगभग 25 करोड़ लोग इंटरनेट से जुड़े हैं । पूरे विश्व में इंटरनेट से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है । पहले ई – मेल ( e – mail ) के माध्यम से दस्तावेज़ों एवं छवियों का आदान – प्रदान ही किया जाता था , अब ऑनलाइन बातचीत का प्रयोग लगातार बढ़ रहा है और चैटिंग के माध्यमों से हम किसी भी मुद्दे पर बहस कर सकते हैं ।

इंटरनेट के घटक

इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्क है , जो एक तंत्र की तरह कार्य करता है । इंटरनेट के अनेक उपभाग होते हैं । जो कि स्वयं में अपना पहचान रखते हैं । इसके अनेक महत्वपूर्ण घटक हैं जैसे इंटरनेट हार्डवेयर , साफ्टवेयर / वेब ब्राउजर , डबलू ० डबलू ० डबलू ० एवं प्रोटोकाल इत्यादि । इंटरनेट इन्हीं घटकों पर आधारित होता है । इंटरनेट की मुख्य विशेषता है कि यह एक विकेन्द्रीकृत तंत्र है । इंटरनेट को किसी एक व्यक्ति या संगठन के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है । इसके विभिन्न घटकों की अपने स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका है , जो कि इंन्टरनेट को उपलब्ध कराने में सहायक होती हैं ।

भारत में इंटरनेट

भारत में इंटरनेट सेवा की शुरुआत भारत संचार निगम लिमिटेड ( बीएसएनएल ) ने वर्ष 1995 में की थी । अब एयरटेल , रिलायंस जियो , टाटा इण्डिकॉम , वोडाफोन जैसी दूरसंचार कम्पनियाँ भी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती हैं ।

मानव समाज के लिए इंटरनेट का लाभ/महत्त्व

कम्प्यूटर नेटवर्क का आविष्कार सूचनाओं को साझा करने के उद्देश्य से किया गया था । पहले इसके माध्यम से सभी प्रकार की सूचना को साझा करना सम्भव नहीं था , किन्तु अब सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में दस्तावेज़ों एवं ध्वनि के साथ – साथ वीडियो का आदान – प्रदान करना भी सम्भव हो गया है । इंटरनेट वह जिन्न है , जो आपके सभी आदेशों का पालन करने को हमेशा तैयार रहता है ।

विदेश जाने के लिए हवाई जहाज़ का टिकट बुक कराना हो , किसी पर्यटन स्थल पर स्थित होटल का कोई कमरा बुक कराना हो , किसी किताब का ऑर्डर देना हो , अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए विज्ञापन देना हो , अपने मित्रों से ऑनलाइन चैटिंग करनी हो , डॉक्टरों से स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह लेनी हो या वकीलों से कानूनी सलाह लेनी हो ; इंटरनेट हर मर्ज़ की दवा है । इंटरनेट ने सरकार , व्यापार और शिक्षा को नए अवसर दिए हैं ।

सरकारें अपने प्रशासनिक कार्यों के संचालन , विभिन्न कर प्रणाली , प्रबन्धन और सूचनाओं के प्रसारण जैसे अनेकानेक कार्यों के लिए इंटरनेट का उपयोग करती हैं । कुछ वर्ष पहले तक इंटरनेट व्यापार और वाणिज्य में प्रभावी नहीं था , लेकिन आज सभी तरह के विपणन और व्यापारिक लेन – देन इसके माध्यम से सम्भव हैं । इंटरनेट पर आज पत्र – पत्रिकाएँ प्रकाशित हो रही हैं , रेडियो के चैनल उपलब्ध हैं और टेलीविज़न के लगभग सभी चैनल भी मौजूद हैं ।

इंटरनेट के माध्यम से आज शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा सकता है । विश्व के एक छोर से दूसरे छोर पर स्थित पुस्तकालय से जुड़कर किसी विषय का विशेष ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है । कोई भी व्यक्ति अपनी संस्था तथा उसकी गतिविधियों , विशेषताओं आदि के बारे में इंटरनेट पर अपना वेबपेज बना सकता है , जिसे करोड़ों लोग अपने इंटरनेट पर देख सकते हैं । विश्वव्यापी संजाल यानी वर्ल्ड वाइड वेब ( www ) वैश्विक पहुँच का सर्वोत्तम साधन सिद्ध हो रहा है । इंटरनेट सेवा प्रदाता कम्पनियाँ मामूली शुल्क लेकर उपभोक्ताओं को इंटरनेट सेवाएँ प्रदान करती हैं ।

इंटरनेट के माध्यम से मीडिया हाउस ध्वनि और दृश्य दोनों माध्यम के द्वारा नवीनतम सूचनाएँ और मौसम सम्बन्धी जानकारियाँ हम तक आसानी से पहुँचा रहे हैं । नेता हो या अभिनेता , विद्यार्थी हो या शिक्षक , पाठक हो या लेखक , वैज्ञानिक हो या चिन्तक सबके लिए इंटरनेट समान रूप से उपयोगी सिद्ध हो रहा है ।

वर्तमान में कोरोना संकट के दौरान देश में लॉकडाउन लगाया गया , लेकिन इंटरनेट ने विशेषकर शहर में काम करने वालों के काम को आसान बना दिया है । इंटरनेट की सहायता से लोग घर से ही काम कर पा रहे हैं , बीमार लोग अपने डॉक्टर से परामर्श ले रहे हैं । ऑफिस मीटिंग हो या भारत सरकार के द्वारा विभिन्न राज्य सरकारों के साथ सामूहिक परिचर्चा या फिर लॉकडाउन में घर बैठे लोग हों , सभी के लिए इंटरनेट मसीहा बनकर उभरा है ।

इंटरनेट के दोष / कमियाँ

इंटरनेट के कई लाभ हैं , तो इसकी कई कमियाँ भी हैं । इसके माध्यम से नग्न दृश्यों तक बच्चों की पहुँच आसान हो गई है । कई लोग इंटरनेट का दुरुपयोग अश्लील साइटों को देखने और सूचनाओं को चुराने में करते हैं । इससे साइबर अपराधों में वृद्धि हुई है । इंटरनेट से जुड़ते समय वायरसों द्वारा सुरक्षित फ़ाइलों के नष्ट या संक्रमित होने का खतरा भी बना रहता है । इन बायरसों से बचने के लिए एण्टीबायरस सॉफ्टवेयर का प्रयोग आवश्यक होता है ।

इन सबके अतिरिक्त , बहुत से लोग इस पर अनावश्यक और गलत आँकड़े एवं तथ्य भी प्रकाशित करते रहते हैं । अतः इस पर उपलब्ध सभी आँकड़ों एवं तथ्यों को हमेशा प्रामाणिक नहीं माना जा सकता । इनके प्रयोग के समय हमें काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत पड़ती है ।

इस प्रकार इंटरनेट उपयोगी होने के साथ समय की बर्बादी का साधन भी है । साथ ही यह खर्चीली प्रणाली भी होती है , क्योंकि इंटरनेट की सुविधा देने वाली कम्पनियाँ इसके बदले में भारी शुल्क लेती हैं । इस पर आधारित कई बेबसाइटें बच्चों को गलत शिक्षा से प्रभावित करते हैं ।

इंटरनेट से लोगों की निजी जानकारियाँ और ई . मेल आई . डी को चुराकर धोखेबाज कम्पनियाँ झूठे ई – मेल भेजती हैं और लोगों को ठगती हैं । इतना ही नहीं इंटरनेट का स्वास्थ्य पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव भी उजागर होता है , जैसे – आँखों में दर्द , मानसिक तनाव , कमर दर्द आदि , इसलिए आवश्यक है कि इसका सही तरीके से आवश्यक कार्यों में उपयोग करें तथा इसे गलत आदत और स्वास्थ्य बिगाड़ने का कारण न बनाए और विज्ञान का वरदान मानकर सदुपयोग करें ।

इंटरनेट पर निबंध निष्कर्ष

इंटरनेट यदि ज्ञान का सागर है , तो इसमें ‘ कूड़े – कचरे ‘ की भी कमी नहीं । यदि इसका सही उपयोग करना आ जाए , तो इस सागर से ज्ञान व प्रगति के मोती प्राप्त होंगे और यदि गलत उपयोग किया जाए , तो कूड़े – कचरे के अतिरिक्त कुछ भी हाथ नहीं लगेगा । इंटरनेट पर उपलब्ध ज्ञान के सागर एवं इस माध्यम का सही ढंग से समुचित उपयोग मनुष्य की उन्नति में अहम भूमिका निभाएगा । अतः आने वाली पीढ़ी को इसका सही उपयोग सिखाना अतिआवश्यक है अन्यथा यह बच्चों के हाथ में धारदार तलवार सिद्ध होगा ।

Legal Notice

This is copyrighted content of GRADUATE PANDA and meant for Students use only. Mass distribution in any format is strictly prohibited. We are serving Legal Notices and asking for compensation to App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels etc distributing this content without our permission. If you find similar content anywhere else, mail us at info@graduatepanda.com. We will take strict legal action against them.