Karak कारक – परिभाषा , कारक चिह्न , भेद और उदाहरण Karak in Hindi

Follow US On 🥰
WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

( Karak ) कारक की परिभाषा ( karak ki paribhasha ) , कारक चिह्न , करक के भेद और उदाहरण Karak in Hindi – हिन्दी व्याकरण

कारक का अर्थ ( meaning of karak )

‘ कारक ‘ शब्द का सामान्य अर्थ हैं ‘ करनेवाला ‘ । व्याकरण में ‘ कारक ‘ शब्द का मतलब है – ‘ क्रिया से संबंध बतानेवाला तत्त्व ‘ । कारक का संबंध किसी – न – किसी रूप में क्रिया से होता है । इस तरह कारक का अर्थ होता है ” संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से यह ज्ञात होता है कि वाक्य के अन्य शब्दों से तथा विशेषत: क्रिया से उसका क्या संबंध है , उसे कारक कहते हैं ।

कारक किसे कहते है ? ( karak kise kahate hain )

परिभाषा :- karak ki paribhasha

  • वाक्य में जिसके द्वारा क्रिया की सिद्धि हो , उसे कारक कहते है ।
  • किसी वाक्य में क्रिया के सम्पादन में सहायता करने वाले को कारक कहते है ।
  • जब किसी संज्ञा या सर्वनाम पद का संबंध वाक्य में प्रयुक्त अन्य पदों व क्रिया के साथ जाना जाता है , उसे ‘ कारक ‘ कहते हैं ।
  • संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से क्रिया तथा वाक्य के अन्य शब्दों के साथ संबंध का पता चलता है , उसे कारक कहते हैं ।

कारक के भेद ( karak ke bhed )

कारक के आठ भेद हैं :-

  1. कर्ता कारक 
  2. कर्म कारक 
  3. करण कारक 
  4. संप्रदान कारक
  5. अपादान कारक
  6. संबंध कारक 
  7. अधिकरण कारक 
  8. संबोधन कारक

karak chinh – कारक चिह्न किसे कहते है ?

🔹 कारक सूचित करने के लिए संज्ञा या सर्वनाम के आगे जो प्रत्यय लगते हैं , उन्हें विभक्ति – प्रत्यय या कारक – चिह्न कहते हैं ।

🔹 शब्दों के आपसी संबंध बताने वाले शब्द कारक चिह्न या विभक्ति कहलाते हैं । इन्हें परसर्ग भी कहते हैं ।

निम्नलिखित तालिका में कारक के आठों भेदों के नाम उनकी कारक – चिह्न सहित दिए गए हैं :-

कारकचिह्न पहचानअर्थ
1. कर्ता कारकनेकिसने , कौनकाम करने वाला
2. कर्म कारककोकिसको , क्याजिस पर काम का प्रभाव पड़े
3. करण कारकसे , के द्वाराकिससे , किसके द्वाराजिसके द्वारा कर्ता काम करें
4. संप्रदान कारकके लिए , कोकिसके लिएजिसके लिए क्रिया की जाए
5. अपादान कारक से ( अलग होना )कहाँ सेजिससे अलगाव हो
6. संबंध कारक का , के , की , रा , रे , रीकिसका , किसकीअन्य पदों से सम्बन्ध
7. अधिकरण कारकमें , परकिसमें , किस पर , कहाँ क्रिया का आधार
8. संबोधन कारकहे !, रे !, अरे ! आदि ।****किसी को पुकारना , बुलाना

अकारक किसे कहते हैं  ?

🔹 संस्कृत में कारकों की संख्या आठ मानी गयी है , किन्तु हिन्दी भाषा में इन आठ कारकों में से केवल छः को ही कारक माना गया है , क्योंकि इनका क्रिया के साथ प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है । शेष दो कारक ‘ सम्बन्ध ‘ तथा ‘ सम्बोधन ‘ को इस आधार पर कारक नहीं माना गया क्योंकि क्रिया के साथ इनका कोई प्रत्यक्ष सम्बन्ध नहीं होता । इन्हीं दो कारक ‘ सम्बन्ध ‘ तथा ‘ सम्बोधन ‘ को उपकारक या अकारक कहते हैं ।


Karak in Hindi – कर्ता कारक ( karta karak )

कर्ता कारक किसे कहते है ? ( karta karak kise kahate hain )

परिभाषा :-

🔹 क्रिया को स्वतन्त्र रूप से करने वाले को कर्ता कहते हैं ।

🔹 वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम पद के द्वारा क्रिया व्यापार के करने वाले का बोध होता है , वह कर्ता कारककहलाता है ।  

  • जैसे :- ‘ मोहन ने कविता सुनाई । इस वाक्य में कविता सुनाने का काम मोहन कर रहा है , अतः मोहन कर्ता कारक है । कर्ता कारक की विभक्ति या परसर्ग ‘ ने ‘ है ।
  • मोहन कविता पढ़ रहा है । ‘ इस वाक्य में भी ‘ पढ़ने ‘ का काम मोहन ही कर रहा है , अतः मोहन कर्ता कारक है , परंतु यहाँ कर्ता कारक की विभक्ति ‘ ने ‘ का प्रयोग नहीं हुआ । अतः स्पष्ट है कि कर्ता कारक का प्रयोग ‘ ने ‘ विभक्ति के साथ भी हो सकता है तथा इसके बिना भी ।

( karta karak ) कर्ता कारक को प्रयोग करने के विशेष नियम :-

🔹 ‘ ने ‘ का प्रयोग वर्तमानकाल और भविष्यत काल की क्रिया होने पर नहीं होता । भूतकाल में भी क्रिया के सकर्मक होने पर ही ‘ ने ‘ का प्रयोग होता है । जैसे :-

  1. गीता रोटी बनाती है । ( वर्तमानकाल )
  2. सुधांशु क्रिकेट खेलेगा । ( भविष्यत काल )
  3. हरीश देर तक सोया । ( भूतकाल अकर्मक क्रिया ) 
  4. योगेश ने पाठ याद किया ( भूतकाल सकर्मक क्रिया )

🔹 जब संयुक्त क्रिया के दोनों भाग सर्वनाम हों तो अपूर्ण भूत को छोड़कर अन्य भूतकालों में कर्ता के साथ ‘ ने ‘ विभक्ति का प्रयोग होता है । जैसे :-

  • उसने भोजन करना छोड़ दिया । 
  • मैंने अब कहानी लिखनी शुरू कर दी ।

🔹 जब संयुक्त क्रिया पद के दोनों पक्ष सकर्मक हों तब अपूर्ण भूत को छोड़कर अन्य भूतकालों में कर्ता के बाद ‘ ने ‘ का प्रयोग करना चाहिए । जैसे :-

  • गोपीनाथ ने दिल्ली से किताब मँगायी है । 
  • जानकी ने एक ट्रांजिस्टर खरीदा है ।

🔹 अकर्मक क्रियाओं के साथ ‘ ने ‘ विभक्ति का प्रयोग नहीं होता जैसे :- 

  • तुम सब कुछ पढ़ चुके होगे । 
  • मैं कॉलेज जा चुका हूँ ।

🔹 कर्ता कारक ‘ को ‘ विभक्ति के साथ भी आता है । जैसे :-

  • राम को बाज़ार जाना है । 
  • कविता को कुछ पुस्तकें चाहिएं । 
  • विद्यार्थियों को देश के सम्मान की रक्षा करनी है ।

🔹 असमर्थता का भाव प्रकट करने के लिए कर्ता कारक का बोध कराने के लिए ‘ से ‘ परसर्ग का भी प्रयोग किया जाता है । जैसे :-

  • मोहन से पढ़ा नहीं जाता । ( ‘ मोहन ‘ – कर्ता है ) 
  • दुर्बल भिखारी से चला नहीं जाता । ( ‘ भिखारी ‘ – कर्ता है )

🔹 कर्मवाच्य तथा भाववाच्य में कर्ता के साथ से , द्वारा , के द्वारा का प्रयोग होता है । जैसे :-

  • बच्चे के द्वारा खिलौना तोड़ा गया । ( ‘ बच्चे ‘ – कर्ता है )
  • विद्यार्थियों द्वारा काम किया गया । ( ‘ विद्यार्थियों ‘ – कर्ता है )

Karak in Hindi – कर्म कारक  ( karm karak )

कर्म कारक किसे कहते है ? ( karm karak kise kahate hain )

परिभाषा :-

🔹 क्रिया के सम्पादन में कर्ता के सर्वाधिक अभीष्ट को कर्म कहते हैं ।

🔹 कर्म कारक :- क्रिया व्यापार से प्रभावित होने वाली वस्तु जिस ‘ संज्ञारूप ‘ से इंगित होती है उसेकर्मकारककहते हैं । 

🔹 वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम पद पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है , वहकर्म कारकमें होता है । जैसे :-

  • माली ने पौधों को पानी दिया । 
  • सुनीता ने चित्र बनाया ।

🔹 प्रथम वाक्य में ‘ दिया ‘ क्रिया के व्यापार का फल ‘ पौधों ‘ पर पड़ रहा है । इसलिए ‘ पौधा ‘ कर्म कारक में है । कर्म कारक का विभक्ति – चिह्न ‘ को ‘ है ।

🔹 ‘ सुनीता ने चित्र बनाया । ‘ इस वाक्य में ‘ बनाया ‘ क्रिया के व्यापार का फल ‘ चित्र ‘ पर पड़ रहा है , अतः ‘ चित्र ‘ कर्म कारक में है , परंतु यहाँ कर्म कारक की विभक्ति ‘ को ‘ का प्रयोग नहीं हुआ । अतः स्पष्ट है कि ‘ को ‘ विभक्ति के बिना भी कर्म कारक का प्रयोग हो सकता है । 

🔹 कभी – कभी एक वाक्य में दो कर्म भी प्रयुक्त होते हैं । जैसे – ऊपर लिखे प्रथम वाक्य में पौधे तथा पानी दो कर्म है । इसी प्रकार ‘ राम ने पिता जी को पत्र लिखा ‘

🔹 इस वाक्य में ‘ पिता जी ‘ और ‘ पत्र ‘ दोनों कर्म कारक में हैं । वाक्य में दो कर्म वाक्य में दो कर्म होने पर ‘ प्राणी-वाचक कर्म ‘ के साथ ही ‘ को ‘ का प्रयोग होता है । जैसे ऊपर के वाक्य में ‘ पिता जी ‘ प्राणीवाचक कर्म है , अतः उसके साथ ‘ को ‘ का प्रयोग किया गया है , ‘ पत्र ‘ के साथ नहीं । यहाँ ‘ पत्र ‘ मुख्य कर्म है और ‘ पिता जी ‘ गौण

🔹 यदि वाक्य में विभक्तिरहित कर्म हो , तो उसे पहचानने के लिए ‘ क्या ‘ और ‘ कहाँ ‘ प्रश्न करना चाहिए । जैसे :-

  • मामा जी दिल्ली गए । ( कहाँ गए ?  दिल्ली – कर्म ) 
  • लड़का खाना खा रहा है । ( क्या खा रहा है ?  खाना – कर्म )

( karm karak ) कर्म कारक को प्रयोग करने के विशेष नियम :-

🔹 इसका विभक्ति – चिह्न ‘ को ‘ होता है , जैसे :-

  • निश्चयात्मक कर्म के अर्थ में ‘ को ‘विभक्ति का प्रयोग होता है , जैसे :-
    • सेठ ने नौकर को निकाल दिया ।
    • श्याम ने राम को पानी पिलाया । 
  • सम्बन्धवाची , अधिकारवाची एवं व्यक्तिवाची कर्म – विधानों में ‘ को ‘विभक्ति अवश्य रहती है , जैसे :- 
    • माँ पुत्र को बुलाती है । 
    • बाप ने बेटे को अलग कर दिया । 
    • मैं शार्दूल विक्रम गुप्त को जानता हूँ ।
  • बनाना करना , समझना आदि अपूर्ण क्रियाएँ जब सकर्मक हो जाती हैं तब ‘ को ‘ का प्रयोग किया जाता है , जैसे :-
    • हनुमान ने सुग्रीव को राजा बनवाया ।
    • तुमने उस काम को किया ।
  • कही – कही ‘ को ‘ विभक्ति शून्य में छिपा रहता है , जैसे :-
    • राम एक नौकर ( को ) खोजता है । ( अनिशिचत कर्म )
    • श्याम एक पुस्तक ( को ) ढूंढता है । ( अनिशिचत कर्म )

Karak in Hindi – करण कारक  ( karan karak )

करण कारक किसे कहते है ? ( karan karak kise kahate hain )

परिभाषा :-

🔹 करण :- क्रिया की सिद्धि में कर्ता के प्रमुख सहायक को करण कहते हैं ।

🔹 संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से क्रिया के साधन का बोध होता है , उसे करण कारक कहते हैं । 

🔹 करण का शब्दिक अर्थ है साधन । वाक्य में कर्ता जिस साधन या माध्यम से क्रिया करता है अथवा क्रिया के साधन को करण कारक कहते हैं । 

🔹 क्रिया – साधन का बोध कराने वाला संज्ञा – रूप करण कारक कहलाता है ।

🔹 क्रिया को करने में कर्ता जिस साधन की सहायता लेता है , वह करण कारक में होता है । जैसे :-

  • बढ़ई ने लकड़ी से मेज़ बनाई ।
  • मजदूर ने फावड़े से मिट्टी खोदी ।

इन वाक्यों में मेज़ बनाने का साधन ‘ लकड़ी ‘ और खोदने का साधन ‘ फावड़ा ‘ है । अतः ‘ लकड़ी से ‘ और ‘ फावड़े से ‘ करण कारक में हैं । 

( Karan karak ) करण कारक को प्रयोग करने के विशेष नियम :-

  • करण कारक का विभक्ति – चिह्न ‘ से ‘ है । 
  • कभी – कभी ‘ से ‘ के स्थान पर ‘ के द्वारा ‘ का प्रयोग भी होता है , जैसे :-
    • समारोह का उद्घाटन मंत्री महोदय के द्वारा हुआ । 
  • ‘ से ‘ विभक्ति का प्रयोग केवल साधन के रूप में ही नहीं किया जाता , अपितु कई अन्य प्रकार से भी होता है । जैसे :-
    • यह कैंसर से मरा है । 
    • पत्र के द्वारा सूचना मिलते ही वह आ गया ।

Karak in Hindi – संप्रदान कारक ( sampradan karak )

संप्रदान कारक किसे कहते है ( sampradan karak kise kahate hain )

परिभाषा :-

🔹 संप्रदान ( सम् + प्रदान ) का शाब्दिक अर्थ है – देना । वाक्य में कर्ता जिसे देता है अथवा जिसके लिए क्रिया करता है , उसे संप्रदान कारक कहते हैं । जब कर्ता स्वत्व हटाकर दूसरे के लिए दे देता है वहाँ संप्रदान कारक होता है ।

🔹 जिस वस्तु के लिए क्रिया की जाती है , उसे सूचित करने वाले संज्ञा के रूप को संप्रदान कारक कहते हैं । 

🔹 क्रिया का विधान जिसके लिए हो , उस वस्तु विशेष का संकेतक शब्द ‘ सम्प्रदान कारक ‘ कहलाता है ।

🔹 जिसके लिए कोई कार्य किया जाए या जिसे कुछ दिया जाए वह पद ‘ संप्रदान कारक ‘ में होता है । जैसे :-

  • पीयूष ने छोटे भाई के लिए खिलौने खरीदे ।
  • बच्चे को खाना दो ।

इन बाक्यों में ‘ छोटे भाई के लिए ‘ तथा ‘ बच्चे को संप्रदान कारक में हैं । 

 ( sampradan karak ) संप्रदान कारक को प्रयोग करने के विशेष नियम :-

🔹 इसका चिह्न ‘ के लिए ‘ है तथा कहीं – कहीं ‘ को ‘ भी सम्प्रदान कारक की विभक्ति का कार्य करता है । जैसे :- 

  • परिणाम या हेतु के अर्थ में ‘ के लिए ‘ का प्रयोग होता है , जैसे :-
    • वह परीक्षाफल के लिए विश्वविद्यालय गया था । 
  • समय – सूचना में ‘ के लिए ‘ विभक्ति का प्रयोग होता है , जैसे:-
    • चौदह वर्ष के लिए राम जी का वनवास हुआ था ।  
  • अपूर्ण सकर्मक क्रिया के मुख्य कर्म – विधान में ‘ को ‘ का प्रयोग सम्प्रदान के अर्थ में किया जाता , जैसे :- 
    • राधेश्याम पशु को समझदार नहीं मानता । 
    • यह सेठ नौकर को मनुष्य नहीं समझता । 
    • श्री गणेश जी को नमस्कार है ।

Karak in Hindi – अपादान कारक ( apadan karak )

अपादान कारक किसे कहते है ( apadan karak kise kahate hain )

परिभाषा :-

🔹 संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से क्रिया के अलगाव , पृथकता , वियोग , दूर होना , निकलना या तुलना का बोध होता है , उसे अपादान कारक कहते हैं ।

🔹 अपादान का अर्थ है – पृथक होना या अलग होना । संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से एक वस्तु या व्यक्ति का दूसरी वस्तु या व्यक्ति से अलग होने या तुलना करने का भाव हो वहाँ अपादान कारक होता है ।

🔹 जिस पद से अलग होने का भाव प्रकट हो , वह पदअपादान कारक में होता है । जैसे :- 

  • वृक्ष से फल गिरा । 
  • रामसिंह गाँव से चला गया । 

🔹 इन बाक्यों में ‘ वृक्ष से ‘ और ‘ गाँव से ‘ अपादान कारक में हैं । 

🔹 अपादान कारक की विभक्ति ‘ से ‘ है । जिन शब्दों से घृणा , द्वेष , भय , तुलना , निकलना , आदि का बोध होता है , वे भी अपादान कारक में होते हैं । जैसे :-

  • मैं गंदगी से घृणा करता हूँ । ( घृणा )
  • अपने साथियों से ईर्ष्या – द्वेष अच्छी बात नहीं । ( ईष्र्ष्या – दुद्वेष )
  • गीदड़ शेर से भय खाता है । ( भय )
  • रवि पंकज से अच्छा है । ( तुलना )
  • गंगा हिमालय से निकलती है । ( निकलना )

Karak in Hindi – संबंध कारक ( sambandh karak )

संबंध कारक किसे कहते है ( sambandh karak kise kahate hain )

परिभाषा :-

🔹 संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ संबंध स्थापित होने का बोध हो , उसे संबंध कारक कहते हैं ।

🔹 शब्द का वह रूप जो दूसरे संज्ञा या सर्वनाम शब्दों से संबंध बतलाए , संबंध कारक कहलाता है ।

🔹 क्रिया से भिन्न अव्यय शब्द का बोधक रूप सम्बन्ध कारक कहलाता है ।

🔹 संज्ञा या सर्वनाम का वह शब्द जिससे दूसरे के साथ संबंध ज्ञात हो , ‘ संबंध कारक ‘ कहलाता है । जैसे :-

  • यह हरिशंकर का पुत्र है ।
  • विद्यालय के प्रधानाचार्य परिश्रमी तथा योग्य हैं ।

🔹 इन वाक्यों में ‘ हरिशंकर का ‘ , तथा ‘ विद्यालय के ‘ शब्द संबंध कारक में हैं क्योंकि इनका संबंध क्रमशः ‘ पुत्र ‘ , तथा ‘ प्रधानाचार्य ‘ से है

🔹 संबंध कारक की विभक्ति का , के , की ; ना , ने , नी ; रा , रे , री हैं ।


Karak in Hindi – अधिकरण कारक ( adhikaran karak )

अधिकरण कारक किसे कहते है ( adhikaran karak kise kahate hain )

परिभाषा :-

🔹 वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से क्रिया के आधार का बोध होता है , उसे अधिकरण कारक कहते हैं ।

🔹 क्रियात्मक आधार का अवबोधक कारक अधिकरण कहलाता है ।

🔹 जिस पद से क्रिया के आधार का बोध होता है , वह पद अधिकरण कारक में होता है । जैसे :-

  • कमल सरोवर में खिला है ।
  • माता जी घर के भीतर हैं ।

🔹 इन वाक्यों में ‘ सरोवर में ‘ , और ‘ घर के भीतर ‘ पद उन स्थानों को सूचित करते हैं जहाँ क्रिया का व्यापार होता अतः ये अधिकरण कारक में हैं । 

 ( adhikaran karak ) अधिकरण कारक को प्रयोग करने के विशेष नियम :-

🔹 अधिकरण कारक की विभक्तियों में , पर , भीतर , आदि हैं । प्रयोगात्मक रूप में यह अनेक विध मिलता है , जैसे :-

  • सीमा , समय , तुलना , अन्तर आदि का ज्ञान प्राप्त करने के लिए ‘ में ‘ विभक्ति का प्रयोग किया जाता है । जैसे :- 
    • श्याम कॉलेज में है ।
    • सोहन चार दिन में बनारस जायेगा । 
    • गोरखपुर और फैजाबाद में 135 कि ० मी ० की दूरी है । 
  • निश्चयार्थक और निमित्तार्थक प्रयोगों में भी ‘ में ‘ विभक्ति प्रयुक्त होती है , जैसे :-
    • कृष्ण गोकुल में पैदा हुए । 
    • हनुमान में राम की छवि देखी जा सकती है । 
  • कालवाची , कारणवाची वाक्यों में ‘ पर ‘ अधिकरण का प्रयोग मिलता है , जैसे :- 
    • समय पर आ जाना । 
    • पढ़ने पर बुद्धि का विकास होगा । 
  • मुहावरेदार प्रयोगों में ‘ पर ‘ विभक्ति का प्रयोग होता है , जैसे :- 
    • कुत्ते पर विश्वास होता है । 
    • बाघ पर संदेह रहता है । 

Karak in Hindi – सम्बोधन कारक ( sambodhan karak )

सम्बोधन कारक किसे कहते है ( sambodhan karak kise kahate hain )

परिभाषा :-

🔹 वाक्य में जब किसी संज्ञा को पुकारा जाए अथवा संबोधित किया जाए उसे संबोधन कारक कहते हैं । संबोधन में पुकारने , बुलाने एवं सावधान करने का भाव होता है ।

🔹 संज्ञा के जिस रूप से बुलाने अथवा पुकारने का बोध हो , उसे सम्बोधन कारक कहते हैं । 

🔹 शब्द के जिस रूप से किसी को पुकारा जाए , वह ‘ संबोधन कारक ‘ में होता है । जैसे :-

  • अरे बेटा ! तुम कहाँ खो गए थे ? 
  • हे विद्यार्थियो ! देश का भविष्य तुम्हीं पर निर्भर है । 

🔹 इन वाक्यों में ‘ अरे बेटा ‘ , ‘ हे विद्यार्थियो ‘ संबोधन के रूप में हैं । संबोधन कारक में अन्य कारकों की अपेक्षा विशेष बात यह है कि इसमें संज्ञा शब्दों के पूर्व कभी – कभी अव्यय शब्दों ( जैसे :- अरे , है , अजी , ओ , आदि ) का प्रयोग होता है । 

🔹 कभी – कभी बिना अव्यय शब्दों के भी संबोधन कारक होता है । जैसे :- 

  • बच्चो ध्यान से सुनो । 
  • भाइयो और बहनो मातृभूमि तुम्हें पुकार रही है ।

🔹 संबोधन कारक में संज्ञा शब्दों के बाद संबोधन चिह्न ( ! ) भी लगाया जाता है ।


अकारक पद के क्षेत्र में सम्बन्ध तथा सम्बोधन पदों की क्या विशेषता है ? 

🔹 संस्कृत में कारकों की संख्या आठ ( कर्ता , कर्म , करण , संप्रदान , अपादान , सम्बन्ध , अधिकरण , सम्बोधन ) मानी गयी है । वास्तव में सम्बन्ध और सम्बोधन को कारक मानने का कोई अर्थ नहीं है ; क्योंकि इनका क्रिया से कोई सम्बन्ध नहीं रहता । 

🔹 अर्थ की दृष्टि से देखा जाय तो कारकों की यही संख्या मध्यकालीन प्राकृत – अपभ्रंश तथा आज की हिन्दी में है । हाँ विकारक ( केस ) तथा अकारक की दृष्टि से इनकी संख्या घटकर दो या तीन रह गयी है । इस प्रकार क्रिया के संदर्भ में शब्द के अर्थ को इंगित करने वाला हुआ – कारक तथा शब्द के रूप में हुए विकार को सूचित करने वाला हुआ – विकारक ।

कर्म और संप्रदान कारक में अंतर :- 

🔹 कर्म कारक और संप्रदान कारक दोनों में ‘ को ‘ विभक्ति का प्रयोग होता है । कर्म कारक में जिस शब्द के साथ ‘ को ‘ जुड़ा होता है , उस पर क्रिया का फल पड़ता है । जैसे :-

  • सुरेंद्र ने महेंद्र को पढ़ाया । ( पढ़ाया क्रिया का कर्म )

🔹 संप्रदान कारक के चिहून ‘ को ‘ का अर्थ ‘ के लिए ‘ या ‘ के वास्ते ‘ होता है । संप्रदान कारक में किसी को कुछ देने या किसी के लिए कुछ काम करने का बोध होता है । जैसे :-

  • गरीबों को भोजन और वस्त्र दे दो । ( गरीबों के लिए / के वास्ते )
  • यहाँ पढ़ने को पुस्तकें नहीं मिलतीं । ( पढ़ने के लिए / के वास्ते ) 

🔹 संप्रदान कारक में ‘ देने ‘ या ‘ उपकार ‘ करने का भाव मुख्य होता है ।

करण और अपादान कारक का अन्तर स्पष्ट कीजिए । 

🔹 करण कारक और अपादान कारण दोनों में ‘ से ‘ पर सर्ग का प्रयोग होता है । जहाँ साधन के अर्थ में ‘ से ‘ का प्रयोग हो वहाँ करण कारक तथा जहाँ किसी प्रकार का अलगाव का भाव प्रकट हो वहाँ अपादान कारक होता है । जैसे :- 

  • छात्र बस से विद्यालय गये । ( करण ) 
  • छात्र विद्यालय से वापस आये । ( अपादान ) 

🔹 उपर्युक्त उदाहरणों में पहले वाक्य में बस विद्यालय जाने का साधन है अतः ‘ से ‘ यहाँ करण कारक है । दूसरे वाक्य में छात्र विद्यालय से अलग हैं अतः यहाँ ‘ से ‘ अपादान कारक है ।

Legal Notice

This is copyrighted content of GRADUATE PANDA and meant for Students use only. Mass distribution in any format is strictly prohibited. We are serving Legal Notices and asking for compensation to App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels etc distributing this content without our permission. If you find similar content anywhere else, mail us at support@graduatepanda.in. We will take strict legal action against them.

Ncert Books PDF

English Medium

Hindi Medium

Ncert Solutions

English Medium

Hindi Medium

Revision Notes

English Medium

Hindi Medium

Related Chapters