Class 12 political science chapter 4 notes in hindi, सत्ता के वैकल्पिक केंद्र notes

आसियान विजन -2020 की मुख्य बातें या विशेषताएं : – 

🔹 आसियान विजन 2020 में अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय में आसियान की एक बहिर्मुखी भूमिका को प्रमुखता दी गयी है । 

🔹 आसियान द्वारा टकराव की जगह बातचीत द्वारा समस्याओं के हल निकालने को महत्व देना । इस नीति से आसियान ने कम्बोडिया के टकराव एवं पूर्वी तिमोर के संकट को सम्भाला है । 

🔹 आसियान की असली ताकत अपने सदस्य देशों , सहभागी सदस्यों और बाकी गैर – क्षेत्रीय संगठनों के बीच निरन्तर संवाद और परामर्श करने की नीति में है ।

आसियान क्षेत्रीय मंच : –

🔹 1994 में आसियान क्षेत्रीय मंच की स्थापना की गई । जिसका उद्देश्य देशों की सुरक्षा और विदेश नीतियों में तालमेल बनाना है ।

आसियान की उपयोगिता या प्रासंगिकता : –

🔹 आसियान की मौजूदा आर्थिक शक्ति खासतौर से भारत और चीन जैसे तेजी से विकसित होने वाले एशियाई देशों के साथ व्यापार और निवेश के मामले में प्रदर्शित होती है । 

🔹 आसियान ने निवेश , श्रम और सेवाओं के मामले में मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने पर भी ध्यान दिया है । अमरीका तथा चीन ने भी मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने में रूचि दिखाई है । 

🔹 आसियान की असली ताकत अपने सदस्य देशों , सहभागी सदस्यों और बाकी गैर- क्षेत्रीय संगठनों के बीच निरंतर संवाद और परामर्श करने की नीति में है ।

🔹 यह एशिया का एकमात्र ऐसा संगठन है जो एशियाई देशों और विश्व शक्तियों को राजनैतिक और सुरक्षा मामलों पर चर्चा के लिए मंच उपलब्ध कराता है ।

आसियान और भारत : –

🔹 1991 के बाद भारत ने ‘ पूरब की ओर देखो ‘ की नीति अपनाई है । भारत ने आसियान के दो सदस्य देशों सिंगापुर और थाईलैंड के साथ मुक्त व्यापार का समझौता किया है ।

🔹 2009 में भारत ने आसियान के साथ ‘ मुक्त व्यापार समझौता किया । जो 1 जनवरी 2010 से लागू हुआ ।

🔹 हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने आसियान देशों की यात्रा की तथा विभिन्न क्षेत्रों सहयोग बढ़ाने पर समझौते किए तथा ‘ पूर्व की ओर देखो ‘ नीति के स्थान पर पूर्वोत्तर कार्यनीति ‘ ( एक्ट ईस्ट पॉलिसी ) की संकल्पना प्रस्तुत की । इसी के अंतर्गत वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस समारोह में आसियान देशों के राष्ट्रध्यक्षों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था । 

  • 2018 सिंगापुर में हुए 33 वां आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाग लिया । 
  • 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंकाक में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन भी भाग लिया । 
  • 17 वें आसियान – भारत शिखर सम्मेलन 12 नवंबर 2020 को VIRTUAL आयोजित किया गया ।

पूरब की ओर देखो नीति : –

🔹 भारत ने 1991 से पूरब की ओर देखो नीति अपनायी । इससे पूर्वी एशिया के देशों जैसे आसियान , चीन जापान और दक्षिण कोरिया से उसके आर्थिक संबंधों में बढ़ोतरी हुई ।

ब्रिक्स : –

🔹 5 देशों का समूह है जो विश्व की अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए प्रयोग किया जाता है । ब्रिक्स की स्थापना 2006 में रूस में की गई । वर्ष 2009 में अपनी प्रथम बैठक में दक्षिण अफ्रीका के समावेश के बाद ब्रिक् , ब्रिक्स में परिवर्तित हो गया । 

🔹 ब्रिक्स शब्द क्रमश :- ब्राजील , रूस , भारत , चीन , दक्षिण अफ्रीका को संदर्भित करता है ।

  • B – Brazil  
  • R – Russia 
  • I – India 
  • C – China 
  • S – South Africa

ब्रिक्स की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य : –

🔹 प्रत्येक राष्ट्र की आंतरिक नीतियों तथा परस्पर समानता में अहस्तक्षेप के अतिरिक्त इसके सदस्य देशों के मध्य सहयोग तथा पारस्परिक आर्थिक लाभ का वितरण करना है ।

🔹 विश्व राजनीति में , ब्रिक्स अंतराष्ट्रीय स्थिरता को बनाए रखने और वैश्विक आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने और बहुध्रुवीय दुनिया का एकजुट केन्द्र बनने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है ।

ब्रिक्स के सम्मेलन : –

🔹 ब्रिक्स का 11 वां सम्मेलन 2019 में ब्राजील में सम्पन्न हुआ , जिसकी अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने की । 

🔹 ब्रिक्स का 12 वां सम्मेलन 2020 में रूस में ऑनलाइन आयोजित हुआ । रूस ब्रिक्स का मेजबान और अध्यक्ष था ।

13 वां BRICS शिखर सम्मेलन : –

  • 13 वां ब्रिक्स वार्षिक शिखर सम्मेलन 9 सितंबर 2021 को वर्चुअल माध्यम ये आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की । 
  • इस सम्मेलन का विषय – निरतंरता , समेकन और आम सहमति हेतु ब्रिक्स के बीच सहयोग था । 
  • ‘ Counter Terrorism Action Plan ‘ आतंकवाद को रोकने के लिए अपनाया गया । 
  • इस सम्मेलन में पहली बार डिजीटल हेल्थ की चर्चा की गई जिसमें तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराना है । 
  • वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा के मसलों पर आम सहमति से चर्चा हुई । 
  • पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु भी चर्चा हुई ।

दक्षेस ( SAARC ) :-

SAARCSouth Asian Association for Regional Corporation
दक्षेशदक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन
स्थापना1985
मुख्यालय काठमांडू (नेपाल)
सदस्य भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्री लंका, मालदीव अफगानिस्तान (2007 में शामिल)

🔹  दक्षिण एशियाई देशों ने आपस में सहयोग के लिए सन् 1985 में दक्षेस ( SAARC – साउथ एशियन एसोशियन फॉर रिजनल कोऑपरेशन ) की स्थापना की । 

दक्षेस SAARC के उद्देश्यों :-

  • दक्षिण एशिया के देशों में जनता के विकास एवं जीवन स्तर में सुधार लाना ।
  • आत्मनिर्भरता का विकास ।
  • आर्थिक विकास करना ।
  • सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास करना । 
  • आपसी सहयोग ।
  • आपसी विवादों का निपटारा ।
  • आपसी विश्वास बढ़ाकर व्यापार को बढ़ावा देना ।

दक्षेस SAARC के सम्मेलन : –

🔹 2005 में 13वें सार्क शिखर सम्मेलन ढाका में अफगानिस्तान को सार्क में शामिल करने पर सहमति बनी । 

🔹 2007 के 14वें शिखर सम्मेलन ( नई दिल्ली ) में अफगानिस्तान पहली बार सार्क शिखर सम्मेलन में शामिल हुआ । 

🔹 वैश्वीकरण के दौर में हुए सार्क सम्मेलनों में जलवायु परिवर्तन , आपदा प्रबन्धन एवं आतंकवाद की समाप्ति संबंधी तथा इस क्षेत्र में व्यापार एवं विकास को बढ़ावा देने हेतु कई समझौतो पर हस्ताक्षर हुए हैं । 

🔹 सार्क का 18वाँ शिखर सम्मेलन 26 – 27 नवम्बर 2014 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में सम्पन्न हुआ जिसका विषय शांति एवं समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध एकजुटता था । 

19 वां सार्क शिखर सम्मेलन : –

🔹 15-16 नवंबर 2016 को 19 वां सार्क शिखर सम्मेलन इस्लामाबाद , पाकिस्तान में आयोजन किया जाना तय था । 

🔹 कश्मीर में हुए आतंकवादी ‘ उरी हमले ‘ के विरोध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया । 

🔹 बांग्लादेश , अफगानिस्तान , भूटान , मालद्वीव और श्रीलंका ने भी सम्मेलन में भाग नहीं लिया ।

सार्क की उपलब्धियाँ :-

🔹 भारत व पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावूजद भी द्विपक्षीय स्तर पर समझ और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए छोटे देशों के लिए अभी भी उपयोगी संगठन है ।

🔹 साफ्टा को बनाकर व्यापार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है ।

🔹 पर्यावरण , आर्थिक विकास व ऊर्जा आदि क्षेत्रों में सहयोग की बात की है ।

दक्षेस ( साक ) की चुनौतियाँ : –

  • सार्क के सदस्य देशों की बैठकों में कमी ।
  • 15-16 नवंबर 2016 को 19 वां सार्क शिखर सम्मेलन इस्लामाबाद में आयोजन किया जाता तय था । 
  • कश्मीर में हुए आतंकवादी ‘ उरी हमले ‘ के विरोध में भारत ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया । 
  • बांग्लादेश , अफगानिस्तान , भूटान , मालदीव और श्री लंका ने भी सम्मेलन में भाग नहीं लिया ।

BIMSTEC :-

🔹 BIMSTEC ( Bay of Bengal Intiative for multi sectoral Technical and Economic Cooperation ) बंगाल की खाड़ी बहु – क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम इसके सदस्य देश , बांग्लादेश , भारत , बर्मा , श्रीलंका , थाईलैण्ड , भूटान और नेपाल है ।

🔹 वर्तमान में भारत बिम्सटेक ( BIMSTEC ) पर अधिक बल दे रहा है , इसके वरिष्ठ अधिकारियों की 17 वीं बैठक फरवरी 2017 में काठ मांडू ( नेपाल ) में आयोजित की गई ।

🔹 इस बैठक में व्यापार और निवेश , उर्जा प्रौद्योगिकी , मत्सयपालन , जलवायु परिवर्तन , संस्कृति , लोगों के बीच संपर्क और अन्य क्षेत्रों के बारे में चर्चा की गई ।

SAFTA :-

SAFTA South Asian Free Trade Area
साफ्टादक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र
लागु हुआ 2006 में

🔹  जनवरी 2004 में आयोजित 12वें शिखर सम्मेलन में सार्क देशों ने ऐतिहासिक दक्षिणी एशियाई मुक्त व्यापार सौदा ( SAFTA ) समझौते पर हस्ताक्षर किये , जो 1 जनवरी 2006 से प्रभावी हुआ । 

🔹 इस समझौते के दो मुख्य उद्देश्य है ।

  •  दक्षिण एशियाई क्षेत्र युक्त व्यापार संबंधी बाधाओं को दूर करना ।
  • व्यापार एवं प्रशुल्क प्रतिबंधों के सभी प्रकारों को समाप्त करने का प्रयास करते हुए अधिक उदार व्यवस्था स्थापित करना ।

🔹 भारत के अपने पेड़ोसी देशों के साथ जिनमें पाकिस्तान , नेपाल , बांग्लादेश एवं श्रीलंका प्रमुख है , इनमें से यदि पाकिस्तान को छोड़ दिया जाये तो बाकी राष्ट्रों के साथ भारत के संबंध कमोबेश मधुर बने हुए हैं ।

🌍 देश 🌍

रूस : –

  • सोवियत संघ के विघटन से पूर्व रूस सोवियत संघ का सबसे वृहत भाग था । 
  • 1991 में सोवियत संघ के विघटन के पश्चात रूस सोवियत संघ का उत्तराधिकारी बना ।
  • वैश्विक पटल पर यह एक शक्तिशाली राज्य है , इसके पास खनिजों प्राकृतिक संसाधनों तथा गैसों का अपार भंडार है । 
  • परिष्कृत शस्त्रों के विशाल भंडार हैं ।
  • रूस परमाणु शक्ति संपन्न राज्य है । 
  • यह संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद , जिसे पी -5 भी कहा जाता है , का एक स्थाई सदस्य भी है ।

रूस की आर्थिक विशेषताएँ : –

  • दुनिया की 11 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है । 
  • इसकी अर्थव्यवस्था मूल रूप से प्राकृतिक संसाधनों के उत्पादन और निर्यात के लिए उन्मुख है ( ज्यादातर तेल ) । 
  • अपने उन्नत संसाधनों के कारण यह विश्व में एक मजबूत देश के रूप में स्थापित है लेकिन आर्थिक विकास के मामले में
  • यह अमेरिका से अभी भी काफी पीछे है ।

रूस की राजनीतिक विशेषताएँ : –

  • 1993 का संविधान इसको एक गणतांत्रिक सरकार के साथ लोकतांत्रिक , संघात्मक , कानून आधारित देश घोषित करता है । 
  • यह UNO का एक स्थायी सदस्य है और इसके पास वीटो पावर है । 
  • यहां के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन है । 
  • यहां पर भी सामान्य रूप से चुनाव होते है और नेताओ को चुना जाता है । 

रूस की सैन्य विशेषताएँ : –

  • इसके पास विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना है । 
  • यह एक परमाणु संपन्न देश है । 
  • तकनीक के विकसित होने के कारण इसके पास बहुत आधुनिक हथियार मौजूद है । 
  • यह हथियारों का एक बहुत बड़ा निर्यातक देश है भी है । 
  • कुल रूसी हथियारों के निर्यात में भारत का 25 % हिस्सा है ।
  • इसकी सेना ने आधुनिकीकरण की दिशा में प्रगति करना जारी रखा है । 
  • इसके पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रक्षा बजट भी है ।

आगे पढ़ने के लिए नीचे पेज 3 पर जाएँ

⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Legal Notice

This is copyrighted content of GRADUATE PANDA and meant for Students use only. Mass distribution in any format is strictly prohibited. We are serving Legal Notices and asking for compensation to App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels etc distributing this content without our permission. If you find similar content anywhere else, mail us at info@graduatepanda.com. We will take strict legal action against them.