Class 12 political science chapter 2 notes in hindi, दो ध्रुवीयता का अंत notes

गराज – सेल : –

🔹 शॉक थेरेपी से उन पूर्वी एशियाई देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई जिनमें पहले साम्यवादी शासन थी ।

🔹 रूस में , पूरा का पूरा राज्य – नियंत्रित औद्योगिक ढाँचा चरमरा उठा । लगभग 90 प्रतिशत उद्योगों को निजी हाथों या कंपनियों को बेचा गया ।

🔹 आर्थिक ढाँचे का यह पुनर्निर्माण चूँकि सरकार द्वारा निर्देशित औद्योगिक नीति के बजाय बाजार की ताकतें कर रही थीं , इसलिए यह कदम सभी उद्योगों को मटियामेट करने वाला साबित हुआ । इसे ‘ इतिहास की सबसे बड़ी गराज – सेल ‘ के नाम से जाना जाता है ।

गराज – सेल जैसी हालात उत्पन्न होने का कारण : –

🔹 महत्त्वपूर्ण उद्योगों की कीमत कम से कम करके आंकी गई और उन्हें औने – पौने दामों में बेच दिया गया ।

🔹 हालाँकि इस महा – बिक्री में भाग लेने के लिए सभी नागरिकों को अधिकार – पत्र दिए गए थे , लेकिन अधिकांश नागरिकों ने अपने अधिकार पत्र कालाबाजारियों के हाथों बेच दिये क्योंकि उन्हें धन की जरुरत थी ।

🔹 रूसी मुद्रा रूबल के मूल्य में नाटकीय ढंग से गिरावट आई । मुद्रास्पफीति इतनी ज्यादा बढ़ी कि लोगों की जमापूँजी जाती रही ।

क्या शॉक थेरेपी साम्यवाद से पूँजीवाद की तरफ संक्रमण का सबसे बेहतर तरीका था ?

  • ‘ शॉक थेरेपी ‘ साम्यवाद से पूँजीवाद की तरफ संक्रमण का यह बेहतर तरीका नहीं था । इसके निम्नलिखित परिणाम आए :-

🔹 पूर्व सोवियत संघ ( रूस ) का राज्य द्वारा नियन्त्रित औद्योगिक ढाँचा चरमरा गया , क्योंकि लगभग 90 प्रतिशत उद्योगों को निजी हाथों में या कंपनियों को बेच दिया गया । इसे ‘ इतिहास की सबसे बड़ी गराज – सेल ‘ कहा गया । 

🔹 महा – बिक्री में भाग लेने के लिए सभी नागरिकों को अधिकार पत्र दिए गए थे , लेकिन अधिकांश नागरिकों ने अपने अधिकार पत्र कालाबाजारियों के हाथों में बेच डाले , क्योंकि उन्हें धन की आवश्यकता थी । 

🔹 रूसी मुद्रा रूबल के मूल्य में गिरावट से लोगों की जमा पूँजी जाती रही ।

🔹 सामूहिक खेती प्रणाली समाप्त होने से खाद्यान्न सुरक्षा मौजूद नहीं रही और खाद्यान्न का आयात करना पड़ा । 

🔹 सन् 1999 का सकल घरेलू उत्पाद सन् 1959 की तुलना में नीचे आ गया । पुराना व्यापारिक ढाँचा टूट गया था , लेकिन व्यापार की कोई नई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाई थी । 

🔹 एक माफिया वर्ग उभर कर आया , जिसने आर्थिक गतिविधयों को अपने नियन्त्रण में ले लिया ।

🔹 अमीर तथा गरीब लोगों के बीच अंतर बढ़ने लगा , जिससे आर्थिक असमानता आयी । 

🔹 जल्दबाजी में संविधान तैयार करके राष्ट्रपति को कार्यपालिका प्रमुख बनाकर सभी शक्तियाँ उसे दे दी और संसद कमजोर संस्था बनकर रह गई ।

🔹 इस प्रकार परिणामों को देखकर हम कह सकते हैं कि साम्यवाद से पूँजीवाद की ओर संक्रमण धीरे – धीरे होना चाहिए था ताकि व्यवस्था में परिवर्तन को सहजता से अपनाया जा सके ।

संघर्ष व तनाव के क्षेत्र : –

🔹 पूर्व सोवियत संघ के अधिकांश गणराज्य संघर्ष की आशंका वाले क्षेत्र है । इन देशों में बाहरी ताकतों की दखलंदाजी भी बढ़ी है । रूस के दो गणराज्यों चेचन्या और दागिस्तान में हिंसक अलगाववादी आन्दोलन चले । चेकोस्लोवाकिया दो भागों – चेक तथा स्लोवाकिया में बंट गया । 

बाल्कन राज्य : –

🔹 भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो बाल्कन राज्य तीन ओर से समुद्र से घिरा हुआ है । इसके पूर्व में काला सागर तथा इसके पश्चिम व दक्षिण में भूमध्य सागर की शाखाएँ हैं । इस कारण बाल्कन राज्यों को ‘ बाल्कन प्रायद्वीप ‘ भी कहा जाता है । 
🔹 इसमें अल्बानिया , बोस्निया , हर्जेगोविना , सर्बिया , तुर्की , यूनान , मेसोडोनिया गणतंत्र प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं । कुछ अन्य राज्यों को भी इसमें शामिल किया जाता है ; जैसे – स्लोवेनिया , रोमानिया आदि ।

बाल्कन क्षेत्र : –

🔹 बाल्कन गणराज्य यूगोस्लाविया गृहयुद्ध के कारण कई प्रान्तों में बँट गया । जिसमें शामिल बोस्निया हर्जेगोविना , स्लोवेनिया तथा क्रोएशिया ने अपने को स्वतंत्र घोषित कर दिया ।

बाल्टिक क्षेत्र : –

🔹 बाल्टिक क्षेत्र के लिथुआनिया ने मार्च 1990 में अपने आप को स्वतंन्त्र घोषित किया । एस्टोनिया , लताविया और लिथुआनिया 1991 में संयुक्त राष्ट्रसंघ के सदस्य बने । 2004 में नाटो में शामिल हुए ।

मध्य एशिया : –

🔹मध्य एशिया के तज़ाकिस्तान में 10 वर्षों तक यानी 2001 तक गृहयुद्ध चला । अज़रबैजान , अर्मेनिया , यूक्रेन , किरगिझस्तान , जार्जिया में भी गृहयुद्ध की स्थिति हैं । मध्य एशियाई गणराज्यों में पेट्रोल के विशाल भंडार है । इसी कारण से यह क्षेत्र बाहरी ताकतों और तेल कंपनियों की प्रतिस्पर्धा का अखाड़ा भी बन गया है ।

पूर्व साम्यवादी देश और भारत : –

  • पूर्व साम्यवादी देशों के साथ भारत के संबंध अच्छे है , रूस के साथ विशेष रूप से प्रगाढ़ है ।
  • दोनों का सपना बहुध्रवीय विश्व का है ।
  • दोनों देश सहअस्तित्व , सामूहिक सुरक्षा , क्षेत्रीय सम्प्रभुता , स्वतन्त्र विदेश नीति , अन्तराष्ट्रीय झगड़ों का वार्ता द्वारा हल , संयुक्त राष्ट्रसंघ के सुदृढ़ीकरण तथा लोकतंत्र में विश्वास रखते है ।
  • 2001 में भारत और रूस द्वारा 80 द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुए ।
  • भारत रूसी हथियारों का खरीददार ।
  • रूस से तेल का आयात । 
  • परमाण्विक योजना तथा अंतरिक्ष योजना में रूसी मदद ।
  • कजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के साथ उर्जा आयात बढ़ाने की कोशिश ।
  • गोवा में दिसम्बर 2016 में हुए ब्रिक्स ( BRICS ) सम्मलेन के दौरान रूस – भारत के बीच हुए 17 वें वार्षिक सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतीन के बीच रक्षा , परमाणु उर्जा , अंतरिक्ष अभियान समेत आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने एवं उनके लक्ष्यों की प्राप्ति पर बल दिया गया ।

एक ध्रुवीय व्यवस्था क्या हैं ?

🔹 1991 में सोवियत संघ के विघटन के साथ ही शीत युद्ध का अंत हो गया तथा संयुक्त राज्य – अमेरिका का विश्व राजनीति में प्रभाव बढ़ गया । वर्तमान समय में कोई ऐसा देश नहीं है जो अमेरिका जैसे महाशक्ति को चुनौती दे सके इस व्यवस्था को एक ध्रुवीय विश्व व्यवस्था कहते हैं ।

नई विश्व व्यवस्था क्या है ?

🔹 सन् 1990 के अगस्त में इराक ने अपने पड़ोसी देश कुवैत पर हमला किया और बड़ी तेजी से उस पर कब्जा जमा लिया । इराक के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र संघ ने कुवैत को मुक्त कराने के लिए बल प्रयोग की अनुमति दे दी । अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने इसे ‘ नई विश्व व्यवस्था ‘ की संज्ञा दी । 

इराक पर आक्रमण की घटना : –

🔹 अमेरिका इराक के पीछे पड़ा था । इराक के कुवैत पर इराक की गतिविधियों के बाद से ही तानाशाह सद्दाम हुसैन का शासनकाल हत्याओं और यातनाओं के लिए कुख्यात हो चुका था । इसके अलावा अमेरिका ने यह बहाना बनाया कि इराक ने सामुहिक के शास्त्र विकसित कर लिए हैं । अमेरिका की असली नजर , इराक के विशाल तेल भण्डार पर थी और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र संघ की अनुमति के बिना की 19 मार्च 2003 को इराक पर हमला कर दिया । सद्दाम हुसैन की सरकार धरासायी हो गई तथा 2006 में उसे फाँसी दे दी गई ।

प्रथम खाड़ी युद्ध : –

🔹 अमरीका के नेतृत्व में 34 देशों ने मिलकर और 6,60,000 सैनिकों की भारी – भरकम फौज ने इराक के विरुद्ध युद्ध किया और उसे परास्त कर दिया । इसे प्रथम खाड़ी युद्ध कहा जाता है ।

प्रथम खाड़ी युद्ध के कारण : –

  • इराक द्वारा कुवैत पर कब्ज़ा :- प्रथम खाड़ी युद्ध – का सबसे बड़ा कारण इराक द्वारा कुवैत पर कब्ज़ा करना था ।
  • अमेरिका की युद्ध की इच्छा :- प्रथम खाड़ी युद्ध – के लिए अमेरिका की युद्ध की इच्छा भी जिम्मेदार थी । 
  • सोवियत संघ का पतन :- सोवियत संघ के पतन – के पश्चात् अमेरिका पर लगाम कसने वाला कोई न था । संयुक्त राष्ट्र
  • संयुक्त राष्ट्र संघ की असफलता :- प्रथम खाड़ी युद्ध के पहले संयुक्त राष्ट्र संघ अपनी सही भूमिका नहीं निभा पाया ।

प्रथम खाड़ी युद्ध के परिणाम : –

  • इस युद्ध से विश्व राजनीति में अमेरिका का वर्चस्व स्थापित हुआ ।
  • खाड़ी युद्ध ने अरब एकता की भ्रांति को समाप्त कर दिया ।
  • इस युद्ध के लिए 20 में से केवल 12 अरब देशों ने अपनी सैनिक टुकड़ी भेजी । 
  • यद्यपि युद्ध फरवरी सन् 1991 में ही समाप्त हो गया था लेकिन इराक के विरुद्ध लगाए गए प्रतिबंध अनेक वर्षों तक जारी रहे । 
  • भीषण बमबारी से इराक व कुवैत में भारी जान-माल की हानि हुई । 
  • इस युद्ध ने सिद्ध कर दिया कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अमेरिका अन्य देशों की तुलना में काफी समृद्ध है ।
  • सैन्य विशेषज्ञों व पर्यवेक्षकों ने इसे ‘ कम्प्यूटर युद्ध ‘ की संज्ञा दी ।

आगे पढ़ने के लिए नीचे पेज 4 पर जाएँ

⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Legal Notice

This is copyrighted content of GRADUATE PANDA and meant for Students use only. Mass distribution in any format is strictly prohibited. We are serving Legal Notices and asking for compensation to App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels etc distributing this content without our permission. If you find similar content anywhere else, mail us at info@graduatepanda.com. We will take strict legal action against them.